Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अहम खुलासा : मनसुख हिरेन को मारने से पहले किया गया था बेहोश

मनसुख हिरेन मर्डर केस

मनसुख हिरेन मर्डर केस

मुंबई। मुंबई पुलिस के पूर्व असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे एंटीलिया केस के साथ-साथ मनसुख हिरेन की हत्या मामले में शिकंजा कसता ही जा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र एटीएस के हाथ 17 फरवरी का एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें मनसुख हिरेन सचिन वाजे के साथ एक ही कार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एटीएस ने दावा है कि हत्या से पहले मनसुख को क्लोरोफॉर्म सुंघाया गया था।

किसी भी तरह की जांच के लिए मैं हूं तैयार: अनिल देशमुख

जानें क्या है सीसीटीवी फुटेज में?

जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की एक कैब नजर आती है, जो सीएसटी स्टेशन पर रुकती है। इस कार में से मनसुख हिरेन बाहर निकलते हैं। इसके बाद दूसरे सीसीटीवी फुटेज में नीले रंग की ऑडी कार दिखाई दे रही है, जिसका इस्तेमाल सचिन वाजे कर रहे थे। यह ऑडी कार एक ट्रैफिक सिग्नल पर रुकती है और मनसुख हिरेन उसमें सवार हो जाते हैं।

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर पहुंचे हाईकोर्ट, अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग

महाराष्ट्र एटीएस का दावा  वाजे ने फोन करके मनसुख हिरेन को ठाणे बुलाया

सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र एटीएस का दावा है कि चार मार्च को वाजे ने फोन करके मनसुख हिरेन को ठाणे बुलाया। वहां तीन-चार लोग मौजूद थे। उन्होंने हिरेन को बेहोश करने के लिए पहले क्लोरोफॉर्म का इस्तेमाल किया और उसकी हत्या कर दी। वहीं, मनसुख हिरेन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसके चेहरे पर हत्या से पहले चोट लगी थी। एटीसी का दावा है कि हत्या को अंजाम देने के बाद वाजे दफ्तर लौटे और जांच को गुमराह करने की कोशिश की। ऐसे में पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।

Exit mobile version