Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RSS-BJP की अहम बैठक समाप्त, चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन

यूपी चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी की संघ के शीर्ष नेतृत्व संग एक अहम बैठक समाप्त हो गई है। साढ़े पांच घंटे लंबी चली इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

बैठक में सरकार के कामकाज पर तो चर्चा हुई ही है, इसके अलावा चुनावी रणनीति पर भी विस्तार से बातचीत हुई। दोपहर दो बजे से जारी इस बैठक में सीएम योगी संग संघ का शीर्ष नेतृत्व लगातार चर्चा करता रहा। 2022 के यूपी चुनाव पर तो मंथन हुआ ही, इसके अलावा इस बात पर भी जोर रहा कि सरकार की उपलब्धियों का गांव-गांव तक प्रचार कैसे किया जाए।

इसी कड़ी में कहा जा रहा है कि सरकार अब बेहतर कानून व्यवस्था, जनसंख्या नियंत्रण कानून, धर्मांतरण जैसे मुद्दों के जरिए जनता के बीच अपनी छवि को मजबूत करने की कोशिश करेगी। वहीं संघ अपने कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार की इन मुहिम का बढ़-चढकर प्रचार करेगा।

CM योगी ने चित्रकूट के शबरी जल प्रपात में डूबने से हुई जनहानि पर व्यक्त किया शोक

बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई है। पूरा जोर दिया गया है कि चुनाव के समय संगठन और संघ के बीच भी बेहतर तालमेल बना रहे और लगातार जमीन पर स्थिति की समीक्षा होती रहे। बता दें कि सरकार और संघ  के बीच में बैठक दो दिन से जारी है। बैठक के जरिए चुनाव से पहले एक जीत का खाका तैयार किया जा रहा है और एक तय रणनीति के मुताबिक आगे बढ़ने की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version