Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनू सूद से प्रभावित होकर गुरमीत चौधरी ने बढ़ाया मदद का हाथ

Sonu Sood, Gurmeet Chaudhary

Sonu Sood, Gurmeet Chaudhary

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। महामारी की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह प्रभावित किया है। तमाम अस्पताल बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं। इसी को देखते हुए खास और आम लोग अपनी-अपनी क्षमता से पीड़ितों की मदद को आगे आए हैं।

सोनू सूद को देखते हुए अब अभिनेता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) कोरोना संक्रमण से परेशान लोगों की मदद को आगे आए हैं। हाल ही में एक्टर ने ट्वीट कर लोगों को मदद का भरोसा दिया है और मदद के लिए उनसे संपर्क करने के लिए कहा है।

तूफानी पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स ने दिया हैदराबाद को 160 रन का लक्ष्य

इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को उन्हें प्रेरित करने के लिए शुक्रिया भी कहा.गुरमीत चौधरी ने ट्वीट में लिखा है, ‘मैं इस मुश्किल समय में हर किसी की मदद करना चाहता हूं।

RCB की एक हार ने अंकतालिका में किया बड़ा फेर बदल

उन्होंने आगे लिखा कृपया मुझसे मदद के लिए संपर्क करें। मैं आपकी मदद की हर मुमकिन कोशिश करूंगा।’ सोनू सूद भाई, मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। मदद करना, मेरी खुशकिस्मती होगी। कृपया मजबूत बने रहें और मास्क पहनें। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह संदेश पहुंचाएं।’

 

Exit mobile version