Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दस हजार से ज्यादा एक्टिव केस वाले पांच जिलों में रिकवरी रेट में सुधार

Corona

corona

उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुका सूक्ष्म वायरस कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या में सुधार दिखने लगा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में काेरोना के 29192 नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की तादाद 38687 रही। इस दौरान 288 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ,कानपुर,वाराणसी,प्रयागराज और मेरठ में कोरोना के नये मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 3058 नये मामलों की तुलना में 5686 मरीज स्वस्थ हुये जबकि 26 की मौत हो गयी।

कानपुर में 1311 नये मरीजो की अपेक्षा 2298 स्वस्थ हुये और 11 की मौत हुयी। प्रयागराज में 858 नये मरीज मिले वहीं 1558 स्वस्थ हुये और 25 की मृत्यु हुयी। वाराणसी में 1022 नये मरीजों की तुलना में 2205 मरीज स्वस्थ हुये। मेरठ में 833 नये मरीजों की अपेक्षा 943 मरीज स्वस्थ हुये।

योगी सरकार का अहम फैसला, हर अस्पताल में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

नोएडा, गोरखपुर, गाजियाबाद, झांसी, लखीमपुर, बलिया और बरेली समेत कुछ अन्य जिलों में भी नये संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। हालांकि मुरादाबाद, सहारनपुर और शाहजहांपुर में नये संक्रमितों की संख्या अधिक थी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में दो लाख 29 हजार 440 टेस्ट किये गये जिसमें आरटीपीसीआर विधि से एक लाख 29 हजार 26 टेस्ट शामिल है। इसके साथ राज्य मं अब तक चार करोड 15 लाख 91 हजार 659 टेस्ट किये जा चुके हैं।

Exit mobile version