महोबा। यूपी के महोबा में एक 65 वर्षीय वृद्ध ने मामूली बात पर 60 साल की पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। उसने रात को सोते वक्त पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया था। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुछ घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर उसने पत्नी की हत्या कर दी।
आतंकी हमलों से डरे प्रवासी मजदूर, जम्मू स्टेशन पर लगा यात्रियों का तांता
वहीं, महिला के बेटे परशुराम ने बताया कि वह एक निमंत्रण में मध्य प्रदेश के छतरपुर गए हुए थे। दशहरे के दिन उसके माता-पिता के बीच पैसों के लेनदेन का लेकर आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रविवार रात पिता छद्दू ने उसकी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वारदात के समय घर पर आरोपी का पोता और पोती मौजूद थे। सूचना मिलते ही श्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर दिया है।