कौशांबी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आतंकवादियों के प्रति हमदर्दी जताने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसी हमदर्दी के कारण वह गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को मनोरोगी बताकर उसका बचाव कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री बनने के बाद गुरुवार को पहली बार अपने गृह नगर सिराथू पहुंचे मौर्य ने संवाददाताओं से कहा कि सपा के आतंकवादियों से पुराने रिश्ते हैं। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में आतंकी हमले की मंशा से पहुंचे आरोपी मुर्तजा को मनोरोगी बताने वाले अखिलेश यादव के बयान की वह तीव्र निंदा करते हैं।
मौर्य ने कहा कि हर आतंकवादी सही मायने में मनोरोगी ही होता है। उन्होंने कहा कि वह पागलपन में अनुचित कदम उठाता है, जबकि उसको अपने परिवार की तरक्की के लिए काम करना चाहिये।
मुख्यमंत्री धामी पहुंचे हर की पौड़ी, सौंदर्यीकरण कार्यों का किया लोकार्पण
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुर्तजा को मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए हिरासत में ले लिया जिससे मंदिर पर हमले की साजिश नाकाम हो गयी। मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा इस वारदात की ईमानदारी से जांच करायी जा रही है।