Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोरखपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े मां-बेटी को मारी गोली, मां की मौके पर मौत

Friends become enemies

दोस्‍त बने दुश्‍मन

 

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर जिले में रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने मां-बेटी को गोली मार दी है। गोली लगने से महिला की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शाहपुर इलाके के बसारतपुर में रविवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला और उसकी बेटी को गोली मार दी है। परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रुप से घायल मां-बेटी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया, वहीं बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

राज्यसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच कृषि बिल पास , मोदी सरकार की बड़ी जीत

जानकारी के मुताबिक, बशारतपुर की रहने वाली निर्मला अन्द्रियास रविवार की दोपहर बेटी डेलफीन के साथ स्कूटी से अपने मायके से ससुराल जा रही थीं। घर से कुछ दूर आगे बढ़ने पर राजीवनगर में आशियाना मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के बाद मां-बेटी सड़क पर गिर गईं।

सुशांत सिंह राजपूत का वैक्स स्टैच्यू देखकर इमोशनल हुईं बहन श्वेता

शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ पहुंची तब तक बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस परिवार वालों के साथ मां- बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां डॉक्टर ने निर्मला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस छानबीन में जुटी है।

Exit mobile version