Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब तस्करों का विरोध करने पर घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या

murder

गोली मारकर हत्या

अलीगढ़ में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. जिले के टप्पल थाने में कई हत्याएं हो चुकी हैं। एक हफ्ते पहले घर से बुलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस अभी खाली हाथ ही बैठी हुई थी कि शराब तस्करों का गांव में एक युवक द्वारा विरोध करने पर उसकी घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने नामजद 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।

वाराणसी : सलवार-सूट में मिला युवक का शव, मची सनसनी

ग्रामीणों के मुताबिक, अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के गांव पीपली में नीरज नाम का युवक लगातार गांव में गैर प्रांत से शराब तस्करी कर बेचने वाले लोगों का विरोध करता आ रहा है। जिसको लेकर नीरज पर पिछले दिनों फायरिंग कर दी गई थी, जिसको लेकर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की।

मृतक के परिजनों ने बताया कि रात को जब नीरज घर पर सो रहा था तभी गांव के नामजद शराब तस्कर असलहों से लैस घर में घुस आए और घर में सो रहे नीरज को गोली मारकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुन परिजन और ग्रामीण जाग गए। उन्होंने फायरिंग करने वाले युवकों को भागते हुए पहचान लिया।

किसानों के लिए SBI ने दी बड़ी राहत, क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़वाना हुआ आसान

घायल नीरज को जेवर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने नामजद 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है. घटना के संबंध में एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि थाना टप्पल इलाके में एक युवक की कुछ युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गए हैं। इलाके की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की दी हुई तहरीर के आधार पर आठ नामजद युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। हत्यारों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Exit mobile version