रामपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election) की गुरुवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझान में प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) भले ही आगे चल रही हो लेकिन रामपुर (Rampur) जिले में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) ने सभी सीटों पर बढ़त बना ली है।
चुनाव आयाेग के मतगणना संबंधी आंकड़ों के अनुसार रामपुर सदर सीट पर सपा के आज़म खान ने भाजपा के आकाश सक्सेना से 32,348 वोट की निर्णायक बढ़त बना ली है।
रामपुर का हर इंसान ‘आजम’ हैं : अबुल्लाह आजम
इसके अलावा जिले की स्वार सीट पर आजम के बेटे और सपा उम्मीदवार अब्दुल्ला आज़म खान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा अपना दल एस के हमजा मियां से 4265 वोटों से आगे चल रहे हैं।
आजम खान को सपा ने दिया रामपुर का टिकट, यहां देखें 159 प्रत्याशियों की सूची
वहीं, बिलासपुर सीट पर सपा प्रत्याशी अमरजीत सिंह 140 वोटों से आगे हैं, तो मिलक सीट पर सपा के विजय सिंह कुल ने 10,603 से बढ़त बना ली है। जबकि चमरौआ सीट पर सपा के नसीर खान ने 6071 वोट की बढ़त बना ली है।