नई दिल्ली| 28 दिसंबर से देश भर में आयोजित होने जा रही आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा कई चरणों ( Railway RRB NTPC Exam Schedule 2020 ) में आयोजित होगी। पहला चरण 28 दिसंबर से 13 जनवरी 2021 तक होगा जिसमें करीब 23 लाख अभ्यर्थी सीबीटी परीक्षा देंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपने ताजा नोटिफिकेशन में कहा है कि रेलवे एनटीपीसी भर्ती ( आरआरबी नॉन टेक्निकल पोस्ट कैटेगरी ) के लिए करीब सवा करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है।
कोविड-19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को कई चरणों में कराया जाएगा। सभी योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न चरणों में सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा और उसी शेड्यूल के मुताबिक उन्हें सूचना भी दी जाएगी। एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है।
कल जारी हो सकती है रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की सिटी
रेलवे ने यह भी बताया है कि एनटीपीसी सीबीटी की एग्जाम सिटी, सीबीटी डेट, शिफ्ट टाइमिंग एवं एडमिट कार्ड कब जारी होंगे। गुरुवरा को जारी नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा शहर, परीक्षा की डेट, ट्रैवलिंग अथॉरिटी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होगी। परीक्षा तिथि से चार दिन पहले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
माना जा सकता है कि 28 दिसंबर से शुरू होने वाले एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के पहले चरण की सीबीटी की डेट, शिफ्ट टाइमिंग, परीक्षा केंद्र का शहर संबंधी जानकारी कल (18 दिसंबर) को जारी हो जाएगी। एडमिट सीबीटी डेट से चार दिन पहले होते रहे हैं इसलिए कहा जा सकता है कि 24 दिसंबर से एडमिट कार्ड जारी होने का सिलसिला शुरू हो सकता है।
अगर पहले चरण की आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की लिस्ट में से बाहर का कोई उम्मीदवार अपना परीक्षा शहर व डेट की डिटेल चेक करने की कोशिश करेगा तो उसके सामने लिखा आएगा – ‘वर्तमान चरण में आपकी परीक्षा तय नहीं की गई है। कृपया आरआरबी की सूचना का इंतजार करें।’