एक ही दिन में द्वारका में छेड़छाड़, लड़कियों का कार से पीछा करने और भद्दे कमेंट करने की 4 एफआईआर दर्ज हुई हैं। सब इंस्पेक्टर की हरकत से कुछ लड़कियां बुरी तरह डर गईं, तो कई मौके से भीड़ की तरफ बचने के लिए भागीं।
सब इंस्पेक्टर ने कई और लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की है लेकिन डर की वजह से एफआईआर दर्ज नहीं करवाई।
ग्रे कलर की बिना नम्बर की बलेनो कार से बिना वर्दी के सब इंस्पेक्टर सुबह- सुबह वारदात को अंजाम देता था। अक्टूबर में एक के बाद एक सुबह 8 बजे से 9 बजे तक द्वारका इलाके में उसने कई छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया।
औरंगबाद में नड्डा गरजे, बोले- अराजकता फैलाने वाले नौकरी कैसे देंगे
छेड़छाड़ के आदी इस सब इंस्पेक्टर को तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस ने 200 CCTV कैमरा खंगाले। दिल्ली में 286 बलेनो कार हैं, सभी कार की तलाशी ली गई उनके मालिकों का डोजियर बनाया गया।
दिल्ली पुलिस के तकरीबन 200 पुलिसकर्मियों को जिसमें SHO, ACP शामिल थे, आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया। आखिरकार आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया तो वो दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर निकला।
सूत्रों के मानें तो और भी कई मामले इस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज हो सकते हैं जिसकी हिस्ट्री निकाली जा रही है।