Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नए साल में ये शेयर कर सकते हैं आपको मालामाल, विशेषज्ञों ने जतायी उम्मीद

happiest minds ipo

happiest minds ipo

नई दिल्ली। वर्ष 2020 में कोरोनावायरस संक्रमण से पूरी दुनिया बुरी तरह प्रभावित हुई। लेकिन जैसे-जैसे हालात पटरी पर आ रहे हैं शेयर मार्केट भी सही काम कर रही है। नवंबर से सेंसेक्स एक बार फिर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस बीच कई ऐसे स्टॉक थे, जिन्होंने मजबूत बुनियाद के दम पर इस साल निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया।

पीएम मोदी ने विश्व की प्रथम विद्युतीकृत डेढ़ किमी लंबी मालगाड़ी को दिखायी हरी झंडी

इस साल जब सेंसेक्स ने हाल में 48,000 अंक का स्तर छू लिया है तो निवेशक काफी बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं। इस वैश्विक महामारी से ना सिर्फ लाखों लोगों की जान गई बल्कि करोड़ों लोगों की आजीविका भी प्रभावित हुई। इससे शेयर बाजार में भी जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पिछले साल जनवरी तक तेजी से चढ़ रहा Sensex फरवरी आते-आते धड़ाम हो गया।

मकर संक्रांति सौरवर्ष का खास दिन, आखिर क्या है इसके पीछे का विज्ञान?

रेलिगेयर ब्रोकिंग में वाइस प्रेसिडेंट अजीत मिश्रा के मुताबिक 2021 में भारती एयरटेल का प्रदर्शन काफी अच्छा रह सकता है। उन्होंने बताया कि कंपनी के ग्राहकों का आधार बहुत समृद्ध है। साथ ही 4G सब्सक्राइबर्स की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है तथा कंपनी का ARPUs भी काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि ARPU में और बढ़ोत्तरी होने से कंपनी नई तरह की प्रौद्योगिकियों में निवेश कर पाएगी।

सैमको सिक्योरिटीज में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट निराली शाह के मुताबिक 2021 में Indian Hotels का प्रदर्शन काफी अच्छा रह सकता है। उन्होंने कहा है कि इंडियन होटल्स एक मिडकैप स्टॉक है। उन्होंने कहा कि कंपनी के स्टॉक को टाटा समूह से बहुत अधिक सपोर्ट प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इकोनॉमी को खोले जाने से इस कंपनी को काफी अधिक फायदा होगा क्योंकि लोग बड़ी संख्या में छुट्टियां बिताने के लिए दूसरे शहरों में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर में कीमतों में उछाल से इस कंपनी को फायदा मिलेगा।

ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े 45 लाख की चोरी, शहर में मचा हड़कंप

वेंचुरा सिक्योरिटीज में प्रमुख (शोध) विनित बोलिंजकर के मुताबिक एचसीएल टेक्नोलॉजी और आरती ड्रग्स ने 2020 में शानदार प्रदर्शन किया है और इन कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन 2021 में भी जारी रहने की उम्मीद है।

SMC Golbal Securities Limited ने अपनी एक रिपोर्ट में 2021 के लिए इन दस स्टॉक्स की सिफारिश की हैः

1. एचसीएल टेक्नोलॉजीज

2. एक्सिस बैंक

3. हिन्दुस्तान जिंक

4. बैंक ऑफ बड़ौदा

5. Mphasis

6. एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma)

7. प्रेस्टिज एस्टेट्स (Prestige Estates)

8. फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables)

9. Kalpataru Power

10. KNR Construct

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रामचंद्रन मास्टर का निधन

एचबीएफ डायरेक्ट लिमिटेड में डायरेक्टर बॉब सिंह ने बताया कि इस साल बैंकिंग, इंश्योरेंस, फार्मा और टेलीकॉम सेक्टर्स के शेयरों पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारती एयरटेल, सन फार्मा और डॉक्टर रेड्डीज जैसी कंपनियों में निवेश से बेहतर रिटर्न मिल सकता है। इसी तरह ऑटोमोबाइल सेक्टर में महिंद्रा एंड महिंद्रा पर ध्यान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि थायरोकेयर, बजाज और धानुका एग्रीटेक जैसे शेयर्स भी काफी बेहतर रिटर्न देने वाले साबित हो सकते हैं।

Exit mobile version