कानपुर के गोविन्द नगर स्थित एक अपार्टमेंट में हुई डकैती की घटना को लेकर पुलिस आयुक्त ने सख्त रुख अख्तियार किया है। पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है और घटना के खुलासे के लिए थाना काकादेव के अतिरिक्त थाना प्रभारी रोहित कुमार तिवारी को गोविंद नगर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।
गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के शिवम एनक्लेव अपार्टमेंट के प्रथम तल में जी 2 फ्लैट पर बुजुर्ग आशा देवी रहती है। दो दिन पहले बदमाशों ने आशा देवी को बंधक बनाकर जेवर व नकदी की लूट कर दी।
20 करोड़ की टैक्स चोरी मामले पर सोनू सूद ने तोडी चुप्पी, कहा- ‘कर भला तो ही भला…
डकैती की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने थाना प्रभारी अनूप सिंह को जल्द से जल्द घटना के खुलासे का सख्त निर्देश दिया। इसके बावजूद घटना का खुलासा नहीं हो सका, जबकि सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हो चुके हैं।
इस पर पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी पर लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया और काकादेव थाना के अतिरिकत् प्रभारी रोहित कुमार तिवारी को प्रभारी बनाकर घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई है।