वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को 40 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि के साथ ही जिले में इस वैश्विक महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2125 हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज बीएचयू से प्राप्त 503 जांच रिपोर्टों में 40 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2125 हो गई जबकि अब तक 42 लोगों की जानें गई हैं।
हरियाणा सरकार का आदेश- नेहरू-गांधी परिवार से जुड़ी फाउंडेशन को मिली जमीनों हो जांच
उन्होंने बताया कि अब तक 855 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद कोविड अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जबकि 1228 का इलाज चल रहा है।