नई दिल्ली। रंगो का पर्व होली पर 28 मार्च को इस बार होलिका दहन में अशुभ भद्रा योग नहीं रहेगा । तीर्थराज पुष्कर के ज्योतिष पण्डित कैलाश नाथ दाधीच के अनुसार होली महापर्व उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र ध्वज योग में होने से होलिका दहन के दौरान भद्रा पहले ही टल जायेगी।
‘लेडी सिंघम’ बनी प्रियंका शर्मा, ऐसे दिया एनकाउंटर को अंजाम
उन्होंने बताया कि होली दहन का समय सायं 6.39 प्रदोष वेला से रात 9.13 बजे तक रहेगा। होली के दिन रविवार को व्यतिपात योग है जो दोपहर 1.58 से सायं 5.33 बजे तक रहेगा वहीं भद्रा 27 मार्च रात में 3.27 बजे से रविवार होली के दिन 1.55 बजे तक ही रहेगी। ऐसे में होलिका दहन के समय भद्रा काल बीत चुका होगा।
कोरोना की दूसरी लहर की संभावना के मद्देनजर पुष्कर में होली के अवसर पर वराह चौक पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं। अब केवल कोरोना गाइडलाइन की अनुपालन के साथ होली दहन का सादगी से आयोजन होगा।