लखनऊ। काकोरी ट्रेन एक्शन ( Kakori train action) की 95वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में उप्र राज्य ललित कला अकादमी की ओर से काकोरी शहीद स्मारक की दीवार पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी काकोरी की ऐतिहासिक क्रांतिकारी घटना पर आधारित होगी। रविवार को चित्रकार अपने चित्रों को अंतिम रूप दे रहे थे। इसके अलावा कैनवास पर भी चित्र प्रदर्शनी लगाई है। कलाकारों ने काकोरी ट्रेन एक्शन ( Kakori train action) के हर पहलू को उकेरने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदर्शनी स्थल के पीछे रेलवे लाइन की ओर 70 से 80 स्क्वॉयर फीट दीवार पर शहीदों पर आधारित चित्रांकन कार्य किया जा रहा है। इस चित्रांकन कार्य में चित्रकूट, आजमगढ़, लखनऊ और लखीमपुर के कलाकार 16 तारीख से कार्य कर रहे हैं। यह कार्य 19 दिसंबर को पूर्ण होगा। अकादमी की ओर से पिछले साल भी 75 मीटर कैनवास पर लगाई थी। इसके अलावा कैनवास पर आजादी के नायकों की याद में प्रदर्शनी लगाई गई, इसमें 48 वर्क हैं।
अकादमी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कलाकारों को रंग, ब्रश उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा आने जाने का किराया, मानदेय व प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। बताया गया कि रेलवे लाइन की तरफ की तरफ इसलिए प्रदर्शनी लगाई गई है, जिससे कि रेलयात्री भी इसे देख सके और जान सके कि शहीद स्मारक यहां स्थित हैं।