जनपद के थाना नौहझील क्षेत्र में सोमवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे में एक दरोगा की मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी दरोगा घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के शव का पंचनाम भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन-66 के समीप आगरा से नोएडा की तरफ से जाने वाली सड़क पर हुआ। जहां स्विफ्ट कार अचानक किसी वाहन की रगड़ से बेकाबू होने पर फेसिंग तोड़ते हुए दूसरे रोड पर पलट गई।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते Australia में 6 दिसंबर तक लॉकडाउन
जिसमें कार में सवार यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर रॉबिन तेवतिया की मौत हो गई। वहीं दूसरे साथी दरोगा भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक सुूचना मिलने पर बाजना टोल चौकी इंचार्ज निर्दोष सिंह सेंगर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान दरोगा रॉबिन तेवतिया ने दम तोड़ दिया है।
बिकरू कांड: कानपुर में तैनात रहे ADM समेत कई अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
बताया जा रहा है कि रोबिन की तैनाती आगरा के फतेहाबाद में थी और वह बुलंदशहर के भटौना के रहने वाले थे। इस हादसे में उनके साथी दरोगा जीतेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।