बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा नगर पालिका (Municipality) के पूर्व चेयरमैन (Former Chairman)के घर और प्रतिष्ठानों पर मंगलवार को आयकर विभाग की छापेमारी (Raids) से हड़कंप मच गया।
इनकम टैक्स में हेराफेरी के मामले को लेकर आयकर विभाग की दो टीमों ने कई ठिकानों पर छापा मारा है। आयकर अधिकारियों ने संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिया। छापेमारी से इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली नानपारा क्षेत्र के कस्बा नानपारा में पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद का निवास है। जबकि नानपारा नगर के अलग-अलग स्थानों पर पूर्व चेयरमैन की दुकान और गोदाम हैं।
मंगलवार को आयकर में अनियमितता की जांच के लिए इनकम टैक्स की दो टीमों ने पूर्व चेयरमैन के घर और प्रतिष्ठानों पर छापा डाला है। आयकर टीम ने लेनदेन समेत अन्य कागज़ात अपने कब्जे में ले लिए हैं। अन्य रिकाॅर्ड भी खंगालने में अधिकारी जुटे हैं। इलाके में इनकम टैक्स की टीम पहुंचने से हड़कंप मचा रहा।