नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने पिछले साल 7 दिसंबर को 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने की छूट को खत्म किया था। उस समय कहा गया था कि अगर यूजर के नाम पर 9 से ज्यादा सिम कार्ड काम कर रही हैं तो उसे इनको लेकर वेरिफिकेशन करानी होगी जिसको लेकर 45 दिनों का वक्त दिया गया था।
यह समयसीमा आज यानी 20 जनवरी 2022 से खत्म हो रही है। ऐसे में अब जिन यूजर्स के नाम पर 9 से अधिक सिम कार्ड काम कर रही हैं उन्हें बंद कर दिया जाएगा।
ये सिम कार्ड्स को किया जाएगा बंद
DoT ने टेलिकॉम ऑपरेटर्स को आदेश दिया था कि जिन यूजर्स के नाम पर 9 से ज्यादा सिम काम कर रही हैं अगर ये यूजर वेरिफिकेशन नहीं करवाते हैं तो ऐसे यूजर के सिम कार्ड की 30 दिनों में आउटगोइंग कॉल और 45 दिनों में इनकमिंग कॉल बंद कर दी जाए।
रस्सी कूदते-कूदते महिला धरती में धंसी, देखिए यह खौफनाक VIDEO
साथ ही सिम को 60 दिनों के भीतर पूरी तरह से बंद करने का आदेश 7 दिसंबर को दिया गया था। इनके अलावा इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार हुए लोग और विकलांग व्यक्तियों को 30 दिनों का अतिरिक्त समय देने का ऐलान भी किया गया था।