Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IND vs SL दूसरे टी-20 धर्मशाला में, बारिश बन सकती है बाधा

IND vs SL dharamshala

IND vs SL dharamshala

नई दिल्ली| हिमाचल में लगातार बारिश हो रही है और शिमला में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। ऐसे में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाला दूसरा टी-20 मैच धुल सकता है। हिमाचल में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। मैच से पहले पूरे हिमाचल प्रदेश में मौसम बेहद खराब है। राजधानी शिमला में बर्फबारी भी हो रही है। वहीं कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ तूफानी हवाएं भी चल रही हैं। इस वजह से पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार धर्मशाला (Dharamsala) में पूरे दिन बारिश की संभावना है। ऐसे में दूसरा टी-20 बारिश की भेंट चढ़ सकता है।

IND vs SL दूसरे टी-20 धर्मशाला में, बारिश बन सकती है बाधा

तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 की बढ़त बना चुकी है और दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, लेकिन मौसम भारत की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है।

टी-20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium in Lucknow) में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने 62 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। भारत के लिए ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं गेंद के साथ भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था।

भारत Vs श्रीलंका पहला टी-20 आज, 6 साल से श्रीलंका से नहीं हारा भारत

शनिवार को मैच से पहले धर्मशाला (Dharamsala) में लगातार बारिश हो रही है और यह बारिश पूरे दिन जारी रह सकती है। ऐसे में मैच होने के संभावना काफी कम है। यहां बारिश की संभावना 60 फीसदी से अधिक है। रुक-रुक कर बारिश होने पर ग्राउंड स्टाफ के लिए परेशानियां ज्यादा होंगी और मैदान सुखाने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी होगी।

24 साल बाद पाकिस्तान जाएगी ऑस्ट्रेलिया टीम, टी-20 सीरीज में खेलेंगे वार्नर

भारत (india) के लगातार 11वां मैच जीतने की उम्मीदों पर बारिश पानी फेर सकती है। टीम इंडिया (team india ) लगातार 10 मैच जीत चुकी है और धर्मशाला (Dharamsala) में होने वाले दोनों मैच जीतकर लगातार 12 टी-20 मैच जीतने के अफगानिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है। दूसरा टी-20 मैच धुलने पर भारत को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि इसके बाद भारत श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा और उसके बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा।

Exit mobile version