Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकवाद और मादक पदार्थ तस्करी से निपटने के लिए परस्पर सहयोग बढायेंगे भारत और श्रीलंका

भारत-श्रीलंका

भारत-श्रीलंका

भारत और श्रीलंका ने समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद और क्षेत्रीय मादक पदार्थ तस्करी से निपटने तथा सुरक्षाकर्मियों के प्रशिक्षण में परस्पर सहयोग बढाने पर सहमति व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके श्रीलंकाई समकक्ष महिंदा राजपक्षे ने आज वचुर्अल द्विपक्षीय शिक्षर सम्मेलन में द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ कोविड 19 की चुनौती से संबंधित चुनौती के आर्थिक आयामों पर चर्चा की।

कृषि कानून से किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी : योगी

श्री मोदी ने श्रीलंका की नयी सरकार से तमिलों की समानता, न्याय, शांति और सम्मान से जीने की आकांक्षाओं को संवैधानिक प्रावधानों के तहत पूरा करने की दिशा में काम करने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि श्रीलंका के संविधान में 13 वें संशोधन का क्रियान्वयन शांति और सुलह की प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए महत्वपूर्ण है। श्री राजपक्षे ने कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जो बहुमत मिला है उससे मिले अवसर का फायदा उठाकर वह भारत और श्रीलंका के संबंधों को नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे।

रविशंकर प्रसाद ने कहा- राजद के पास समृद्ध विरासत के नाम पर कुछ भी नहीं है

दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश तथा आर्थिक गतिविधियों से संबंधित उद्यमों के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए गहरे तालमेल की जरूरत पर बल दिया। श्री मोदी ने उम्मीद जतायी कि श्रीलंका द्वारा कुछ उत्पादों के आयात पर लगायी गयी अस्थायी पाबंदी में जल्द ही ढील दी जायेगी।

वचुर्अल शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल , विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Exit mobile version