Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रविशंकर प्रसाद ने कहा- राजद के पास समृद्ध विरासत के नाम पर कुछ भी नहीं है

रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय विधि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) अपनी विरासत से शर्मिंदा है और इसी वजह से उनके चुनावी पोस्टर से पार्टी के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी कहीं नजर नहीं आ रही हैं।

श्री प्रसाद ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राजद का नाम लिए बगैर कहा कि मुख्य विपक्षी दल अपनी विरासत से शर्मिंदा है, इन्हीं कारणों से पार्टी के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर हार्डिंग-पोस्टर में नहीं लगाई गई है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की तस्वीर क्यों हटाई गई है।

प्रेमी जोड़े को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया, वीडियो वायरल

भाजपा नेता ने कहा कि राजद को अपनी विरासत आज छुपाने की जरूरत पड़ रही है, जिससे स्पष्ट है कि विपक्ष के पास लोगों को दिखाने के लिए समृद्ध विरासत के नाम पर कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी यह सवाल जरूर पूछेगी।

विनय कटियार बोले- अयोध्या जीत गए, अब मथुरा व काशी की बारी

केंद्रीय मंत्री ने बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सब कुछ ठीक होने का दावा किया और कहा कि घटक लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) से बातचीत कर सब ठीक कर लिया जाएगा। राजग मजबूती से मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगा। उन्होंने राजग में सीट बंटवारे के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि चुनाव समिति को यह तय करना है। आपस में कहीं कोई विवाद नहीं है और शीघ्र ही यह काम हो जाएगा।

श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सात निश्चय-दो को भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल करने के सवाल पर कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र जारी होने तक इंतजार करना चाहिए। वैसे सात निश्चय-दो में बिहार के विकास की चर्चा है। उन्होंने कहा कि राज्य की पहली प्राथमिकता विकास ही है।

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

केंद्रीय मंत्री ने केंद्र और बिहार सरकार के कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव है। सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज हो या राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), बिजली योजना सभी क्षेत्र में बिहार को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक बिहार के सभी गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंच जाएगा।

Exit mobile version