Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पर्थ के बजाय एडिलेड या ब्रिस्बेन से शुरू हो सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच

India-Australia

भारत-ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरा पर्थ के बजाय एडिलेड या ब्रिस्बेन से शुरू हो सकता है क्योंकि पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की प्रांतीय सरकार ने साफ किया है कि उनके राज्य में क्वारंटाइन के नियमों में किसी तरह की भी ढील नहीं दी जाएगी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार एडिलेड ओवल भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है।

हरभजन सिंह के बाहर होने पर इरफान पठान ने दिया रिएक्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने के बाद सीधे यहां पहुंचेंगे। यूएई में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम ऑस्ट्रेलिया प्रांतीय सरकार के प्रधानमंत्री मार्क मैकगोवान ने कहा कि हमें यह स्वीकार नहीं है कि टीम विदेश के उच्च जोखिम वाले क्षेत्र से आकर क्वारंटाइन में गए बिना सामान्य अभ्यास गतिविधयों में हिस्सा ले और फिर मैच खेलने के लिए अन्य राज्यों में जाए।

हरभजन सिंह के बाहर होने पर इरफान पठान ने दिया रिएक्शन

लेकिन पश्चिम ऑस्ट्रेलिया राज्य सरकार की विदेश से यात्रा करने वालों के लिए होटल में पृथकवास पर रहने के कड़े नियमों के कारण सीए की योजना खटाई में पड़ गई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीए से क्वारंटाइन के दौरान जैव सुरक्षित वातावरण में अभ्यास की अनुमति देने का आग्रह किया है जो पर्थ में संभव नहीं है। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा सीमित ओवरों की सीरीज(टी20) से शुरू हो सकता है जिसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Exit mobile version