नई दिल्ली। आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) से बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारत के नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। वह पंजाब और जम्मू-कश्मीर समेत सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल से हमला कर रहा है। कल रात पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के बाद राजस्थान के पोखरण में एक बड़ी मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके कई ड्रोन को मार गिराए हैं। इसके अलावा, जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड (Terrorists Launch Pad) को तबाह कर दिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तान के सियालकोट के लूनी में आतंकवादियों (Terrorists) के लॉन्चपैड को नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई दूसरी तरफ से बिना उकसावे के गोलीबारी के जवाब में की गई। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने पंजाब के अमृतसर में बाइकर YIHA III कामिकेज़ ड्रोन लॉन्च किए, जिससे पंजाब के रिहायशी इलाकों को खतरा पैदा हो गया। आज सुबह 5 बजे सेना की एयर डिफेंस गन ने इस प्रयास को विफल कर दिया, जिससे ड्रोन हवा में ही नष्ट हो गया। ड्रोन का उद्देश्य नागरिक क्षेत्रों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना था।
जालंधर ग्रामीण के एक गांव में खेत में मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। भारतीय सेना- एडीजी पीआई ने एक्स पोस्ट में लिखा, “पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर कई दुश्मन के हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों द्वारा दुश्मन के ड्रोन को तुरंत ही नष्ट कर दिया गया। भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह प्रयास अस्वीकार्य है। भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी।
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा के एक खेत में क्षतिग्रस्त ड्रोन के हिस्से मिले। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “इस ड्रोन को भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया। यह ड्रोन गुरुद्वारा कोटली अर्जन सिंह के ऊपर से उड़ा था। अगर इसे मार नहीं गिराया जाता तो गुरुद्वारे को नुकसान हो सकता था। लेकिन भगवान की कृपा से गुरुद्वारा सुरक्षित है। भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है…हम सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, जब भी जरूरत होगी हम उनके साथ होंगे…”
पाकिस्तान की भारी गोलाबारी के कारण जम्मू के नागरिक क्षेत्र में एक घर को भारी नुकसान पहुंचा। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लासजान इलाके से शनिवार सुबह कई तरह के मलबे बरामद किए गए। घटनास्थल से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि मलबा कई घरों के बीच से बरामद किया गया। स्थानीय निवासी इस घटना से बाल-बाल बच गए। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा के घर पहुंचे, जो शनिवार सुबह भारी पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए थे।