प्रधानमंत्री जन कल्याणकाली योजना प्रचार-प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके भाई प्रहलाद मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि श्री मोदी ने जन जन उत्थान के लिए गंभीर प्रयास किये हैं, अगले चुनाव में 405 सीटों के साथ वह फिर से देश का नेतृत्व करेंगे।
यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस काल के कुछ अधिकारी केंद्र की योजनाओं को पलीता लगाने में लगे है लेकिन पूरे देश में हमारे 22 लाख कार्यकर्ता 22 करोड़ जनता के बीच योजनाएं पहुंचाकर जनजन लाभ पहुंचायेगे और 2024 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी 405 सीटों के साथ फिर से भारत का नेतृत्व करेगे।
अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने पीएम मोदी से क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा
ऐसे अधिकारियों के कारण प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच पा रहा है। प्रचार-प्रसार अभियान के सदस्य जन जन तक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के काम लगे हुए है। नरेन्द्र मोदी ने भारत को शक्तिशाली देश बना दिया है। आज भारत किसी भी देश को भी जवाब देने में सक्षम है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 60 महीने में बेरोजगारी को दूर करने की बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं बोली है बल्कि उन्होंने 60 महीने का समय मांगा है। उनके हिसाब से देश को क्या लाभ होना चाहिए, वह करके दिखा रहे हैं। पूरे विश्व में भारतवर्ष को इतनी प्रशस्ति प्राप्त हुई है, इतना मनोबल बड़ा है, कि कोरोना काल में हम यूएस को दवाईयां बेचते थे।
महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब आलू और प्याज रोड पर फेंके जाते थे, भाव नहीं मिलते थे, तब की भी बात करनी चाहिए थी। बारिश हुई ज्यादा, फसलें बिगड़ गई हैं इसलिए इनकी कीमतें बढ़ रही है। फिर भी सरकार प्रत्यनशील है। मोदी जी जब चाय बेचते थे तब हम फीस नहीं भर सकते थे। ये हमारी हालत थी, हम सब भाइयों ने चाय बेची हैं। हमारे पिता जी चाय बेचते थे हम हाथ बटाते थे। मोदी जी ने 70 में घर छोड़ा था और वह आरएसएस के प्रचारक बने आज वहीं मोदी भारत मां के बेटे बन चुके हैं।