Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में चौथे स्थान पर खिसका भारत

आईसीसी टी20 रैंकिंग

आईसीसी टी20 रैंकिंग

दुबई। भारत चेन्नई में मंगलवार को पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 227 रन की हार मिली है। इसके बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में पहले से चौथे स्थान पर खिसक गया है जबकि इंग्लैंड की टीम चौथे से पहले स्थान पर पहुंच गयी है।

चेन्नई टेस्ट के बाद इंग्लैंड 70.2 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, न्यूज़ीलैंड 70.0 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे और भारत 68.3 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

सोना और चांदी की कीमतों में आई तेजी, जाने कितने बढ़े भाव

न्यूज़ीलैंड की टेस्ट चैंपियनशिप में सीरीज पूरी हो चुकी हैं और उसने जून में लॉर्ड्स में होने वाले फ़ाइनल में जगह बना ली है क्योंकि उसकी स्थिति में अब कोई बदलाव नहीं होना है। पहला टेस्ट हार जाने के बाद भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए चार मैचों की यह सीरीज 2-1 या 3-1 के अंतर से जीतनी है जबकि इंग्लैंड को 3-1, 3-0 या 4-0 से जीत हासिल करनी है।

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा स्थगित कर दिया था और वह अब तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भारत-इंग्लैंड सीरीज के परिणाम पर टिकी हैं और इस सीरीज का ड्रा होना ही उसे फ़ाइनल में पहुंचा सकता है।

Exit mobile version