Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत-श्रीलंका पहला वनडे आज से होगा शुरू, मैच में बारिश डाल सकती है खलल

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें करीब 4 साल बाद आपस में वनडे सीरीज खेल रही हैं। भारत की मुख्य टीम के इंग्लैंड में होने के कारण इस सीरीज के लिए शिखर धवन की अगुआई में युवा टीम चुनी गई है।

फिर बारिश से धुलेगा टी20 मैच! भारत-श्रीलंका भिड़ने को तैयार

भारतीय टीम में चार ओपनर मौजूद

इस सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कप्तान शिखर धवन सहित चार ओपनर हैं। पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड के बीच धवन का जोड़ीदार बनने की होड़ है। टीम मैनेजमेंट से अब तक जो संकेत मिले हैं, उसके मुताबिक पृथ्वी शॉ और धवन भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ये दोनों IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी ओपनिंग करते हैं। दोनों हाल-फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में भी रहे हैं।

INDvsSL: भारत-श्रीलंका मैच की तैयारियां पूरी, किले में तब्दील स्टेडियम

बारिश होने की 50% तक संभावना

मैच के दिन मौसम का पूर्वानुमान बहुत अच्छा नहीं है। पूरे मैच के दौरान बादल छाए रहने की आशंका है। बीच-बीच में बारिश भी हो सकती है। मैच से एक दिन पहले भी कोलंबो में बारिश हुई है।

बारिश का कहर, चेंबूर में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत

इंडिया की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पाथुम निशंका, मिनोद भानुका, धनंजय डिसिल्वा, भानुका राजपक्षा, वानिंदु हसारंगा, इसरु उदाना, लक्षण संदाकन, दुषमंथा चमीरा, कसुन रजिता।

Exit mobile version