Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई टली, जाधव की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेगा भारत

Hearing of Kulbhushan Jadhav case postponed

कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई टली

इस्लामाबाद: कुलभूषण जाधव को वकील मुहैया कराए जाने के मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने 6 अक्टूबर तक सुनवाई टाल दी है। आज पाकिस्तानी के कानून मंत्रालय द्वारा दाखिल की गई अपील पर सुनवाई हुई, जिसमें भारत सरकार ने वकील नियुक्त करने की मांग थी।

सोना आज फिर सस्ता बिका, जानें चांदी की कीमत में कितने रुपये की हुई गिरावट?

पिछली सुनवाई में अदालत ने पाकिस्तान सरकार को एक बार फिर भारतीय उच्चायोग को वकील नियुक्ति का प्रस्ताव देने के लिए कहा था। हालांकि भारत ने किसी पाकिस्तानी वकील को पैरवी के लिए अदालत नहीं भेजा।

बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ज़ाहिद हफीज चौधरी से कहा था कि भारतीय पक्ष जाधव का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी भारतीय वकील को अनुमति देने की असंगत मांग कर रहा है।

सुशांत केस में नया ट्विस्ट, अब दिशा सालियान की भी मौत की जांच करेगी CBI

हाईकोर्ट में सुनवाई टलने के बीच नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हम कूटनीतिक माध्यमों से पाकिस्तान के संपर्क में हैं। कुलभूषण जाधव की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार हर संभव कदम उठा रही है।

Exit mobile version