नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार (6 दिसंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को 11 रनों से शिकस्त दी थी और इस मैच में टीम की निगाहें सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। कप्तान विराट कोहली के सामने रविंद्र जडेजा को रिप्लेस करने की समस्या होगी, वहीं, खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खेलने उतरेगी, तो टीम का इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने का होगा। गौरतलब है कि टीम इंडिया को एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में टीम उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी।
विराट की गैरमौजूदगी में इस युवा बल्लेबाज को मिलनी चाहिए टेस्ट टीम में जगह
कप्तान कोहली मनीष पांडे को एक और मौका देना चाहेंगे। मोहम्मद शमी पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे, ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को मौका मिल सकता है। रविंद्र जडेजा चोटिल होकर बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर या पिछले मैच में कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर आकर मैच पलटने वाले युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए दूसरे टी20 मैच से पहले कई समस्या खड़ा हो गई है। कप्तान आरोन फिंच पहले टी20 मैच में चोटिल होने के बाद दूसरे मुकाबले को मिस कर सकते हैं, जबकि एश्टन एगर की फिटनेस पर भी बड़ा सवाल है। डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिती और फिंच के ना खेलने से ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर काफी कमजोर पड़ सकता है।
			
			







