आज सुबह ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। जिसके बाद अब भारतीय टीम के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वुर पुजारा और उनकी पत्नी पूजा ने ली वैक्सीन की पहली डोज ले ली हैं। चेतेश्वर पुजारा ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। चेतेश्वर पुजारा ने ट्वीट करके लिखा, “पूजा और मुझे आज वैक्सीन की पहली डोज मिली। यदि आप पात्र हैं, तो आप में से प्रत्येक को प्रयास करना चाहिए और लगवाना चाहिए।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाडियों की 35 फीसदी सैलरी काटी
बता दे चेतेश्वर पुजारा अगले साल 18 जून से शुरू होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल ने भी वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। वहीं दूसरी ओर आज भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह ने भी वैक्सीन ली है। उन्होंने सेल्फ क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इशांत ने कैप्शन लिखा, “वैक्सीनेशन डन।