नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत के बाद आईसीसी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का वर्चस्व भी बढ़ गया है। टॉप-10 में शामिल भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल एक-एक स्थान ऊपर चढ़ गए है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल ने सीरीज में 81 (51, 30, 0) रन बनाने हुए कंगारू कप्तान आरोन फिंच को बेदखल कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया। तीन मैच में 134 रन (9, 40, 85) बनाने वाले विराट कोहली नौंवे से आठवें क्रम पर पहुंच गए।
Gains for 🇮🇳 in the latest @MRFWorldwide ICC Men's T20I Batting Rankings, with Virat Kohli and KL Rahul both moving up a spot within the top 🔟
Rankings ▶️ https://t.co/H7CnAiw0YT pic.twitter.com/ktHXBMeIsC
— ICC (@ICC) December 9, 2020
देश में जल्द लॉन्च होगा पीएम वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क, कैबिनेट का फैसला
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह सातवें पर आ गए। नंबर एक और दूसरे पायदान पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। डेविड मलान अब भी 916 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर एक टी-20 बल्लेबाज बने हुए हैं। दूसरे क्रम पर 817 अंकों के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। टॉप-10 में दो इंग्लिश, दो भारतीय, दो ऑस्ट्रेलियाई, एक पाकिस्तानी, एक दक्षिण अफ्रीकी, एक अफगानी और एक कीवी बल्लेबाज शामिल है।
🇦🇺 Adam Zampa enters the top 5️⃣
🏴 Chris Jordan gains two places to join the top 🔟
⬆️ Gains for 🏴 Adil Rashid, 🇵🇰 Imad Wasim and 🌴 Sheldon Cottrell 👏There is plenty of movement in the latest @MRFWorldwide ICC Men's T20I Bowling Rankings 👀
👉 https://t.co/H7CnAiw0YT pic.twitter.com/Fpb1yVlRfd
— ICC (@ICC) December 9, 2020
गेंदबाजी रैंकिंग में कोई भारतीय नहीं
अफगानिस्तान के दो स्टार स्पिनर राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान नंबर एक और दो टी-20 गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा ने दो स्थान की छलांग लगाते हुए टॉप-5 में जगह बनाई है। क्रिस जॉर्डन भी टॉप-10 में शामिल होने वाले नए गेंदबाज हैं।