टीम इंडिया तो एशिया कप की तैयारियों के बीच एक भारतीय क्रिकेटर की मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया है। इस क्रिकेटर की मौत कार का दरवाजा खुलने से हुई। मरने वाला क्रिकेटर जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले का स्थानीय निवासी है, जिसका नाम फरीद हुसैन (Farid Hussain) है। भारतीय क्रिकेटर की मौत का मामला 20 अगस्त का है। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिससे पता चलता है कि उसकी दर्दनाक मौत कैसे हुई?
Video
#Viral Video: A man Fareed Khan, who was a renowned cricketer from Poonch, has lost his life in this incident.#Poonch #RoadAccident #greaterjammu pic.twitter.com/IycMdPQNP1
— Greater jammu (@greater_jammu) August 22, 2025
कैसे हुआ हादसा?
सीसीटीवी फुटेज रोंगटे खड़े कर देने वाला है, जिसे देखकर पता चलता है कि हादसे के वक्त फरीद हुसैन (Farid Hussain) स्कूटी चला रहा था। जैसे ही उसकी स्कूटी एक कार के पास पहुंचती है, कार में बैठा शख्स अचानक दरवाजा खोल देता है। सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि फरीद को संभलने का मौका नहीं मिला और वो कार की गेट से टकरा गया। कार से टकराने के बाद फरीद अपनी स्कूटी से गिर जाता है।
इस घटना से हलचल मच जाती है। आनन-फानन में क्रिकेटर को अस्पताल तो ले जाया जाता है मगर उसकी जान नहीं बचती है। वैसे वीडियो देखने पर लगता नहीं कि फरीद हुसैन (Farid Hussain) अपनी स्कूटी को ज्यादा तेजी से चला रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा घटना का ये वीडियो चर्चा का विषय बना है। पुलिस फिलहाल इस पूरी घटना की जांच कर रही है।
स्थानीय स्तर पर थे मशहूर क्रिकेटर
जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले के रहने वाले फरीद हुसैन (Farid Hussain) अपने इलाके के मशहूर क्रिकेटर थे। उन्होंने लोकल लेवल पर कई टूर्नामेंट में परफॉर्म किया था और नाम कमाया था। मेहनती और काबिल क्रिकेटर के करियर का आगाज देखकर लग रहा था कि वो काफी आगे तक जाएंगे।