Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय Koo ऐप को मिला कमाल का फीचर जो Twitter को दे रहा टक्कर

Indian Koo app gets amazing feature, giving competition to Twitter

Indian Koo app gets amazing feature, giving competition to Twitter

भारत में हाल ही में Twitter की टक्कर वाले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Koo को एक शानदार फीचर अपडेट मिला है। इसे नया फीचर अपडेट को Talk to Typle के नाम से जाना जाएगा। नये फीचर अपडेट के बाद यूजर्स Koo ऐप पर बोलकर टाइप कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo को सबसे पहले Talk to Type फीचर अपडेट दिया गया है। यह अपनी तरह का पहला फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स को टाइप करने की जरूरत नहीं होगी। यह ऐप हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु और अंग्रेजी में टाइप को सपोर्ट करेगा। Koo ऐप पर सभी भारतीय भाषाओं में बोलकर टाइप किया जा सकेगा। ऐसे में लोग अपनी लोकल लैंग्वेज में बोलकर Koo ऐप पर टाइप कर पाएंगे।

 

जल्द भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy A82 5G स्मार्टफोन

कैसे काम करेगा ये नया फीचर

Koo ऐप के नये Talk to Type फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को एक माइक बटन पर क्लिक करना होगा। यह माइक बटन Koo ऐप के बॉटम लेफ्ट साइड में प्लस सिंबल के साथ मौजूद रहेगा। इसके बाद यूजर को माइक बटन सेलेक्ट करना होगा और जिस मैसेज को टाइप करना चाहते हैं, उसे बोलना होगा। इस तरह आपका मैसेज बिना बी-कोर्ड के टच किये बिना टाइप कर पाएंगे। इसे कॉन्टैक्टलेस टाइपिंग फीचर कहा जा सकता है। इस फीचर कोरोनाकाल में काफी मददगार साबित हो सकता है। Koo ऐप के Talk to Typle फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को ऐप अपडेट करना होगा।

 

Exit mobile version