नई दिल्ली। भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अरब सागर (Arabian Sea) में माल्टा का झंडा लगे एक मालवाहक जहाज (Cargo Ship) को हाईजैक होने से बचाया है। नौसेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट (Surveillance Aircraft) और युद्धक जहाज (War Ship) को भेजा और लगातार माल्टा के जहाज की निगरानी की जा रही है।
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने बताया कि स्थिति पर तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अपने सर्विलांस एयरक्राफ्ट (Surveillance Aircraft) को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया। साथ ही नौसेना ने एंटी पाइरेसी पेट्रोल युद्धक जहाज (Anti Piracy Patrol Frigate) को भी माल्टा के जहाज की मदद के लिए भेजा।
नौसेना का एयरक्राफ्ट लगातार माल्टा के जहाज पर नजर रख रहा है और जहाज की मूवमेंट की निगरानी कर रहा है। फिलहाल यह जहाज सोमालिया के तट की तरफ बढ़ रहा है।
जल्दबाजी में गलत अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए पैसे? तो इस तरीके से मिलेंगे वापस
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने बताया कि माल्टा के मालवाहक जहाज पर 18 क्रू मेंबर तैनात हैं। क्रू के सदस्यों ने UKMTO पोर्टल पर 14 दिसंबर 2023 को एक संदेश भेजा था, जिसमें बताया गया था कि छह अज्ञात लोग जहाज की तरफ बढ़ रहे हैं। इस सूचना पर नौसेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने सर्विलांस एयरक्राफ्ट को माल्टा (Surveillance Aircraft to Malta) के जहाज की मदद के लिए रवाना किया।