Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय रेलवे 13 लाख कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना देने पर कर रहा है विचार

Indian Railway

Indian Railway

नई दिल्ली: रेलवे ने बुधवार को कहा कि वह अपने 13 लाख कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदान करने पर विचार कर रहा है। एक बयान में, रेलवे ने कहा कि वह पहले से ही अपने कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को ‘रेलवे कर्मचारी लिबरलाइज्ड हेल्थ स्कीम’ और ‘सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ सर्विसेज’ के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

शिवराज सरकार कर रही ‘कन्यादान योजना’ की राशि को घटाने पर विचार

बयान में कहा गया है कि “भारतीय रेलवे अब रेलवे कर्मचारियों के चिकित्सा उपचार के दायरे को व्यापक बनाने का प्रस्ताव कर रहा है।”

रेलवे कर्मचारियों के लिए एक ‘व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना’ से संबंधित सभी पहलुओं की जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। भारतीय रेलवे ने इस प्रस्ताव पर अपने विचारों और सुझावों के लिए जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट्स के सभी महाप्रबंधकों से अनुरोध किया है।

भारतीय रेलवे में 586 हेल्थ यूनिट्स, 45 उप-विभागीय अस्पताल, 56 संभागीय अस्पताल, आठ प्रोडक्शन यूनिट्स अस्पताल और 16 ज़ोनल अस्पताल हैं। जिनमें पूरे देश में 2500 से अधिक डॉक्टर और 35,000 से अधिक पैरामेडिट स्टाफ हैं।

भदोही : नाबालिग से दरिंदगी की इंतिहा पार, रेप के बाद तेजाब से जलाकर नदी में फेंका

कोरोना महामारी के दौरान, रेलवे ने देश भर में कोरोना वायरस रोगियों के लिए 6,500 से अधिक हास्पिटल बेड समर्पित किया है। देश में कोरोना वायरस से बने हालात के चलते ट्रेनों का संचालन कम हो रहा है।

Exit mobile version