देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हर दिन बढ़ता संक्रमण इस बात का संकेत देता है कि अब इसने अपने पैर पूरी तरह पसार लिए हैं। हालांकि कोविड-19 संक्रमण से उबर चुकी निशानेबाजी कोच और तकनीकी अधिकारी मोनाली गोरहे (Monali Gorhe Death) का गुरूवार को म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के कारण निधन हो गया। वे केवल 44 वर्ष की थी। बता दे उनका निधन भारतीय निशानेबाजी जगत के लिए बड़ी क्षति है।
बता दे कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले कई लोग ब्लैक फंगस के चपेट में आ रहा है। यह एक फंगल (कवक) संक्रमण है जो नाक, आंख और कई बार मस्तिष्क को प्रभावित करता है। बता दे उनके निधन से कुछ घंटे पहले मोनाली के पिता मनोहर गोरहे की भी कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गयी थी।
उपभोक्ताओं को सस्ती निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये सरकार कटिबद्ध : श्रीकांत
मोनाली पिस्टल कोर समूह की कोच थी। उन्होंने इससे पहले श्रीलंकाई निशानेबाजी टीम के राष्ट्रीय कोच के रूप में भी काम किया था। उन्होंने नासिक में ‘एक्सेल शूटिंग’ नामक निशानेबाजी कोचिंग सेंटर स्थापित किया था, जहाँ वह महाराष्ट्र के सैकड़ों छात्रों को प्रशिक्षण दे रही थी।