वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट पर रविवार को गंगा स्नान के दौरान एक 18 वर्षीय युवक गहरे पानी में फिसल कर डूब (Drowning) गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से युवक के शव को गंगा नदी से बाहर निकलवाया।
देवरिया जनपद के शिवकांत मिश्रा का पुत्र हैप्पी मिश्रा शहर में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। आज अपरान्ह में हैप्पी मिश्रा अपने साथी हर्ष गुप्ता, आयुष कुमार, उत्कर्ष राज व अतुल प्रकाश के साथ गंगा स्नान के लिए तुलसीघाट पर पहुंचा। दोस्तों के साथ गंगा में नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। यह देख साथ आये युवकों ने शोर मचाया।
मौके पर पहुंचे अस्सी चौकी प्रभारी राजकुमार वर्मा ने जल पुलिस एवं गोताखोर की मदद से गंगा में डूबे (Drowning) हैप्पी की तलाश कराई। काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों ने शव को गंगा से निकाल लिया ।
घटना की जानकारी मृत युवक के परिजनों को भी दे दी गई है। परिजन देवरिया से वाराणसी के लिए रवाना हो गये।