Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

WTC फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने किया टीम का एलान

Indian team announced team for WTC final match

Indian team announced team for WTC final match

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए दो ही दिन बचे हैं। जिसको देखते हुए भारतीय टीम ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने मंगलवार शाम इसकी जानकारी दी है। 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में शुरू हो रहे फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। लंबे अंतराल के बाद आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी उठाने पर विराट कोहली और केन विलियम्सन की नजरें टिकी हैं। इससे पहले तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वैड प्रैक्टिस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

जानें टीम में किसे मिली जगह 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।

जिला पंचायत सदस्यों के उत्पीड़न, बिजली व वाहन चेकिंग को लेकर सपा की बैठक

ऐसी हो सकती है इंडिया की प्लेइंग इलेवन

फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं। उनके बाद चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और हनुमा विहारी मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है, क्योंकि वह इस वक्त अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। गेंदबाजी की बात करें, तो रविचंद्रन अश्विन और जडेजा स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं। इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और बुमराह की तिकड़ी तेज गेंदबाजी करेगी। अगर टीम इंडिया चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी, तो जडेजा को बाहर बैठना पड़ सकता है और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।

 

Exit mobile version