PUBG Mobile का इंडियन वर्जन कहा जाने वाला मोबाइल गेम Battlegrounds Mobile India आते ही पॉप्युलर हो गया है। देशभर में इस गेम को 50 लाख (5 मिलियन) से ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके हैं। बता दें कि गेम फिलहाल अर्ली एक्सेस फेज में है। 17 जून को यह चुनिंदा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध था, फिर 18 जून को सभी के लिए उपलब्ध हो गया। यानी 3 दिन में ही इसे यूजर्स की इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिली है। दक्षिण कोरिया की कंपनी और इस गेम की डिवेलपर Krafton ने 50 लाख डाउनलोड्स पूरे होने पर सभी यूजर्स को एक नोटिफिकेशन भेजा और एक रिवार्ड के जरिए शुक्रिया अदा किया है। कंपनी ने उपहार में दिया कूपनKrafton ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के सभी यूजर्स को उपहार के रूप में एक Classic Crate Coupon दिया है। गेम में आने वाले नोटिफिकेशन में लिखा था, टधन्यवाद भारत! 5 मिलियन डाउनलोड का जश्न मनाते हुए, हम इस अतिरिक्त उपहार के साथ अपना धन्यवाद भेजते हैं! कृपया आनंद लें!’ नोटिफिकेशन के साथ प्लेयर्स को एक मुफ्त कूपन दिया गया है, जिसका इस्तेमाल वे एक क्लासिक क्रेट खोलने और अलग-अलग इनाम जीतने के लिए कर सकते हैं।
बता दें कि फिलहाल बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का बीटा वर्जन डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने अभी तक आधिकारिक वर्जन जारी नहीं किया है। यूजर्स फिलहाल बीटा प्रोग्राम के लिए साइन इन करके गेम खेल सकते हैं। आप गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गेम का डाउनलोड साइज लगभग 700MB है। इसलिए डाउनलोड करने से पहले अपने स्मार्टफोन में पर्याप्त स्टोरेज का ध्यान रखें।
बांग्लादेश के क्रिकेटर शेख जमाल पर बोर्ड ने लगाया बड़ा जुर्माना
ऐसे डाउनलोड करें गेम
स्टेप 1: आपको Google Play Store ओपन करके Battlegrounds Mobile India के टेस्टिंग पेज पर जाना होगा। इसका लिंक यहां है। लिंक ओपन करने के बाद बीटा प्रोग्राम से जुड़ें।
स्टेप 2: एक बार बीटा टेस्टर बनने के बाद आपको गेम डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा। ध्यान दें, आप उसी लिंक पर जाकर बीटा टेस्टिंग से बाहर आ सकते हैं।
स्टेप 3: डाउनलोड लिंक पर टैप करने के बाद, आप गेम के पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। अब बस Install बटन पर टैप करें और फिर गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
स्टेप 4: एक बार डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद, आप लॉग इन कर सकते हैं और बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया खेल सकते हैं।