Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बताने पर ट्विटर को भारत की बड़ी चेतावनी, कही- ये बात

ट्विटर पर पीएम मोदी

ट्विटर पर पीएम मोदी के फाॅलोअर्स की संख्या बढ़कर 6 करोड़ पर पहुंची

नई दिल्ली। बीते रविवार को ट्वीटर ने जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बता दिया, जिसके बाद अब मोदी सरकार ओर से गलत मानचित्र दिखाने के मामले में ट्विटर को सख्त हिदायत दी गई है।

सरकार ने कहा कि ट्विटर ने देश की संप्रुभता और अखंडता का असम्मान किया है जो किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय के सचिव अजय साहनी ने ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी को पत्र लिख कंपनी की इस गलती की कड़े शब्दों में निंदा की है।

सचिव अजय साहनी ने ट्वीटर को दी चेतावनी

साहनी ने कहा इस तरह का कोई भी प्रयास न सिर्फ ट्विटर की विश्वसनीयता को कम करता है, बल्कि कंपनी की निष्पक्षता पर भी कई सवालिया निशान खड़े करता है। मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, साहनी ने भारत का गलत मानचित्र दर्शाए जाने के मामले में सरकार की नाराजगी जताते हुए ट्विटर सीईओ को कड़े शब्दों में पत्र लिखा है। साहनी ने ट्विटर को याद दिलाया कि लेह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का मुख्यालय है। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर को एक बार फिर से याद दिलाया कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दोनों ही भारत के अभिन्न अंग है।

यूपी में मिशन शक्ति अभियान के तहत सक्रिय है 1716 ‘‘एण्टी रोमियो दल”

ट्विटर ने मानी गलती

साहनी द्वारा ट्विटर को दी गई चेतावनी के बात ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारत सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम इसमें शामिल संवेदनाओं का सम्मान करते हैं और विधिवत रूप से पत्र को स्वीकार कर चुके हैं।

जानें क्या था मामला?

बता दें कि ट्विटर ने बीते रविवार को भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बता दिया, जिसके बाद उसे भारतीय लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। दरअसल, लेह स्थित वॉर मेमोरियल पर आयोजित कार्यक्रम को कुछ पत्रकारों की ओर से लाइव किए जाने के बाद ट्विटर ने यह बड़ी गलती कर दी।

बता दें कि ट्विटर द्वारा जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बताए जाना का ये मामले तब सामने आया जब एक राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ नितिन गोखले ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लोगों को यह जानकारी दी। ट्विटर की इस हरकत से भारतीय लोगों ने कंपनी को खूब लताड़ लगाई। गोखले को इस मामले की जानकारी उस दौरान प्राप्त हुई जब उन्होंने वॉर मेमोरियल हॉल ऑफ फेम से ट्विटर लाइव किया।

ट्विटर ने मानी गलती, कही ये बात

बता दें कि मामले को लेकर न सिर्फ ट्विटर ने माफी मांगी बल्कि इंडिया की नीति संचार की पल्लवी वालिया ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें इस तकनीकी खराबी की जानकारी रविवार को प्राप्त हुई। हम इसकी संवेदनशीलता को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। जियोटैग (लोकेशन) की खाराबी को हमारी टीम ने तुरंत ही सही कर दिया है।

Exit mobile version