Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान में इंदिरा रसोई शुरू , आठ रुपए में मिलेगा पौष्टिक भोजन

इंदिरा रसोई Indira kitchen

इंदिरा रसोई

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर सरकार अपनी महत्वाकांक्षी इन्दिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर अशोक गहलोत ने कहा कि योजना के शुरू किए जाने का मकसद यह है कि राज्य में कोई भी भूखा न सोए।

श्री गहलोत ने बताया कि इस योजना के जरिए आम लोगों को 213 नगरीय निकायों में 358 रसोई के माध्यम से आठ रुपए में पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन मुहैया कराया जायेगा।

कानून व्यवस्था और बेरोजगारी पर सपा ने घेरी विधानसभा, सत्र शुरू होने से पूर्व किया हंगामा

उन्होंने बताया कि दोपहर का भोजन सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम का भोजन शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत शहर के प्रमुख स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड अस्पतालों को प्राथमिकता दी जायेगी। श्री गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार प्रति थाली 12 रुपये का अनुदान देगी।

इस योजना के तहत राज्य सरकार हर साल 100 करोड़ रूपए वहन करेगी। सरकार इस योजना के संचालन में सेवाभावी संस्थाओं व स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग भी लेगी।

Exit mobile version