सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने गई भारतीय टीम के खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल हो रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका तब लगा जब तेज गेंदबाज बुमराह को चोट लग गई थी। बुमराह के पेट में खिचाव के कारण वह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए। अगले टेस्ट मैच में विहारी कि जगह खेलने का सबसे अच्छा दावेदार मयंक अग्रवाल को ही माना जा रहा था। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि मयंक अग्रवाल को भी नेट पर प्रैक्टिस करते हुए हाथ में चोट लगी है। अग्रवाल को हेयरलाइन फ्रेक्चर होने की बात कही जा रही है।
दिल्ली : प्रदर्शन कर रहे किसान की जहरीला पदार्थ पीने से हुई मौत
इससे पहले सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन बल्लेबाजी करते वक्त अश्विन की पीठ की जकड़न की समस्या हो चुकी है। अब इतने खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भारत के पास अधिक विकल्प नहीं बचे हैं। भारतीय गेंदबाजी आक्रामक खिलाड़ी बुमराह को पेट में खिंचाव सिडनी के मैच के दौरान हुआ। जानकारी के मुताबिक बुमराह के स्कैन की रिपोर्ट में खिंचाव का पता चला है और भारतीय टीम प्रबंधन इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी श्रृंखला को देखते हुए उनकी चोट के बढ़ने का जोखिम नहीं लेना चाहता।