नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के करीब सप्ताह भर पहले दिल्ली में एक भड़काऊ फोन कॉल का मामला सामने आया है। फोन कॉल में 15 अगस्त को किसी बड़ी साजिश की बात कही गई है। मामले की सूचना पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कॉल की जांच की जा रही है।
दरअसल जमुनापार में रहने वाले एक व्यक्ति के पास शनिवार को एक इंटरनेशनल कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे धमकी दी थी कि 15 अगस्त का बहिष्कार किया जाए।
अमेरिकी के प्रतिबंधों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के मामले में हांगकांग करेगा चीन का समर्थन
उस व्यक्ति की शिकायत पर शनिवार शाम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि इससे पहले खालीस्थान को लेकर दिल्ली के लोगों को जो कॉल आ रही थी यह कॉल उससे अलग है। इस कॉल में 15 अगस्त का बहिष्कार करने और राम जन्मभूमि के बाद एक समुदाय के लोगों को भड़काने का मामला सामने आया है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
FIR registered by Special Cell over inciting phone calls made to many people ahead of Independence Day. Several phone numbers being intercepted. Case registered under sedition and conspiracy: Delhi Police pic.twitter.com/HGpSmYhQK2
— ANI (@ANI) August 9, 2020
आजम खां, पत्नी व बेटे के खिलाफ 69 मामलों में से 65 में चार्जशीट दाखिल
मालूम हो कि देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रहीं हैं। सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस हमेशा अलर्ट मोड में रहती है। लेकिन इस बीच यहां के लोगों को आ रहे धमकी भरे फोन कॉल्स के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।