Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

त्योहारी सीजन पर महंगाई की मार, प्याज की कीमतें हुई दोगुनी

नई दिल्ली। आम जनता इन दिनों पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान है, ऊपर से अब सब्जियों के बढ़ते भाव ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। टमाटर के बढ़ते दामों के बाद अब प्याज की कीमतें भी रुलाने की तैयारी कर रही हैं। बीते एक महीने में थोक बाजार में प्याज कीमतें दोगुनी से अधिक हो गई हैं।

वहीं, व्यापारियों का कहना है कि, इस बार त्योहारी सीजन में प्याज महंगी ही रहेगी और जनवरी से पहले इसकी कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। देश के प्याज उत्पादक कई इलाकों में भारी बारिश होने के चलते प्याज की गर्मियों की फसल को काफी नुकसान हुआ है और जाड़े के फसल की बुवाई में देरी हुई है। दरअसल, इसके पहले टमाटर की कीमतों के बहुत बढ़ने की खबर आई थी। कोलकाता में तो खुदरा बाजार में टमाटर 93 रुपये किलो के भाव तक पहुंच चुका है।

महर्षि वाल्मीकी ने रामायण की रचना कर विश्व को सत्य पर चलने का दिया संदेश : केशव

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के प्रमुख उत्पादक क्षेत्र लासलगांव में प्याज के थोक बाजारों के दामों में एक महीने में ही लगभग दोगुना बढ़कर 33,400 रुपये प्रति टन तक पहुंच गई है।

मुंबई में प्याज के खुदरा दाम भी 50 रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुँच गए है। खुदरा बाजार में प्याज 60 से 65 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। प्याज का निर्यात अभी खुला हुआ है, कीमतें इसी तरह बढ़ती रहीं तो सरकार फिर एक्सपोर्ट पर रोक लगा सकती है।

Exit mobile version