Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क सुरक्षा के तहत वितरित किए गए हेल्मेट, यातायात नियमों की दी जानकारी

shubham soti foundation

shubham soti foundation distributed helmet and mask

शुभम सोती फाउंडेशन ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा हेतु हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया।

मंगलवार को अहिमामऊ चैराहा निकट अमर शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णेन्दु सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दो पहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाले व्यक्तियों को हेलमेट देकर की।

कार्यक्रम में शुभम सोती फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सोती ने साइकिलों पर रेडीयम के रेफलेक्टर लगाएं और मास्क भी वितरित किये।

गौशाला में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, एक दर्जन से अधिक गौवंश जिंदा जले

उन्होंने कहा कि सर्दी में कोहरे की कारण ठीक से दिखाई नहीं देता, ऐसे में साइकिल सवारों को अधिक खतरा रहता है। उनकी सुरक्षा हेतु उनकी साइकिल में रेडियम रिफलेक्टर लगाये गए। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है।

सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिये। खासतौर से बच्चों और युवाओं को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते है। कार्यक्रम में उपस्थित शुभम सोती फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मुक्ता शर्म, प्रशांत श्रीवास्तव और अनवारुल अब्बासी ने भी लोगो को हेलमेट दिए।

Exit mobile version