Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार की पहल, 1 जून से प्रदेश में चलाएगी टीकाकारण का महाभियान

corona vaccination in up

corona vaccination in up

उत्तर प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए सूबे मुख्यमंत्री योगी आदियानाथ मैदान में उतरे है। इसी सिलसिले को कायम रखते हुआ सीएम योगी ने मुफ्त टीकाकरण को लेकर एक जून से महाअभियान का प्लान तैयार किया है।

यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश की बड़ी जनसंख्या को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी पहल की है। यूपी सरकार ने राज्य के सभी 75 जनपदों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। 18+ और 45+ आयु के लगभग 1 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। अपर मुख्य सचिव सूचना के मुताबिक 1 जून के प्रदेश में टीकाकरण का व्यापक महत्वाकांक्षी लक्ष्य आरम्भ किया जाएगा।

दरअसल टेस्‍ट, ट्रेस और ट्रीट के फार्मूले के दम पर कोरोना को मात दे रही योगी सरकार ने कोविड मैनेजमेंट के मामले में नया कीर्तिमान बना दिया है। कोविड मैनेजमेंट के मामले में यूपी का औसत राष्‍ट्रीय औसत से भी बेहतर है।

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 90.01फीसदी दर्ज किया गया है, जबकि उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से रिकवरी का रेट 95.4% फीसदी है। बता दें कि टीका ही कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय है और सरकार सभी लोगों को मुफ्त टीका मुहैया करा रही है।

यूपी में कोरोना के लगातार टेस्ट बढ़ाए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 3.58 लाख टेस्ट हुए, जिसमें से 1.48 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। अब तक उत्तर प्रदेश में 4.84 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 2402 पॉजिटिव केस आए। अब यूपी में कुल एक्टिव केस 52244 हैं।

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों संग सीएम योगी करेंगी संवाद, कोरोना नियंत्रण का देंगे मंत्र

नए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के दो जिलों में कोई केस नहीं हैं। 16 जिलों में सिंगल डिजिट में केस हैं और 53 जिलों में डबल डिजिट में केस हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 17355300 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें से युवाओं की संख्या 16.69 लाख है।

Exit mobile version