फ्लैट पर बार बालाओं के साथ डांस पार्टी करने और युवक के साथ मारपीट करने के मामले में मसूरी पुलिस ने शनिवार को दरोगा जितेंद्र गौतम को गिरफ्तार कर लिया।
दरोगा के खिलाफ डासना निवासी इरफान नामक युवक ने मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि अध्यात्मिक नगर चौकी इंचार्ज जितेंद्र गौतम ने कुछ स्थानीय युवकों के साथ चार नवम्बर को एक फ्लैट में बार बालाओं के साथ डांस पार्टी का आयोजन किया था।
डांस पार्टी के दौरान कुछ विवाद होने पर दरोगा ने अपने ही साथी इरफान के साथ जमकर मारपीट की थी। इरफान ने इसकी रिपोर्ट दरोगा व चार अन्य युवकों के खिलाफ मसूरी थाने में दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा ईरज राजा ने बताया कि जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।