अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को मुठभेड़ में छह अन्तरजनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गोलीबारी में चार बदमाश घायल हुए हैं। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में असलहा, मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने देर शाम मीडिया में को जारी बयान में बताया कि गोसाईगंज कोतवाली पुलिस किसी घटना को अंजाम देने के लिए अम्बेडकरनगर की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर टंडौली क्रासिंग पर स्वाट टीम व गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग अभियान शुरु कर दिया। अयोध्या की तरफ से तीन मोटर साइकिल पर सवार आये छह लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा दिया। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी गोलियां चलायी गई। बदमाश भागने लगे तो पुलिस व स्वॉट टीम ने बदमाशों का पीछा किया और पुलिस से बचने के लिए बदमाश करिया बाबा मोड़ पर घूम गये।
पुलिस ने बदमाशों को बेनिया रजपलिया मार्ग पर मदरहा जंगल के पास घेर लिया और आत्मसमर्पण के लिए कहा। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया। जबाबी फायरिंग के दौरान चार बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गये और दो अन्य बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान गोंडा जनपद के दुल्हापुर निवासी संतोष बरवार,विक्रम उर्फ मनोज बरवार,रोहित बरवार और बैजनाथ के रुप में हुई है। जबकि उनके दो साथी ललित कुमार बरवार व मनीराम है। इन बदमाशों ने जनपद अयोध्या में सिविल लाइन्स स्थित पीएनबी से दूध डेयरी मैनेजर के दो लाख रूपये से भरा बैग पार किया था। इसके अतिरिक्त गोसाईगंज कोतवाली में भी एक घटना को इसी गैंग ने अंजाम दिया था। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।