Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतरप्रांतीय लुटेरा गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

arrested

arrested

झांसी। बड़ागांव और चिरगांव थाना पुलिस ने एक अंतरप्रांतीय लुटेरे गैंग को दबोच (Arrested) कर लूट की कई घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया। इस गैंग के मास्टर माइंड भाई बहन हैं, जो गैंग को संचालित करते थे। लुटेरों के साथ गिरफ्तार (Arrested) हुई युवती जेल में बंद अपने हिस्ट्री शीटर पिता को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए गिरोह संचालित कर लूट की घटनाओं को करवा कर माल को बेचने का काम करती थी।

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना के निर्देशन में लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ सदर के नेतृत्व में चिरगांव थाना व बड़ागांव थाना पुलिस देर रात संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी ग्राम बराठा के पास पीपा पुल के पास कुछ युवक बाइक से आते दिखाई दिये, जिन्हें रोकने पर वह भागने लगे। इस पर दोनों थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया। पकड़े गए बाइक सवार युवकों में एक युवती भी थी।

पूछताछ में सभी ने अपने नाम बबीना थाना क्षेत्र के बुद्ध पुरा निवासी आशिक राजपूत, ललितपुर के पुराकला निवासी मुकेश राजपूत, बबीना के हीरापुरा निवासी अमित पाल, मध्य प्रदेश जिला दतिया के पण्डोखर निवासी सुमित पाल तथा चिरगांव के करगुवा खुर्द निवासी हर्ष कुमारी उर्फ मुस्कान बताया। पूछताछ में सभी ने बताया कि वह लोग हाईवे पर सुनसान राहों पर लोगों का पीछा कर उन्हें तमंचों से डरा धमका कर उनकी बाइक, जेवरात व मोबाइल फोन आदि लूटने की घटना को अंजाम देते थे।

एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ी गई युवती हर्ष उर्फ मुस्कान का पिता अपराधी है, वह वर्तमान में जेल में बंद है। अपने पिता को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए मुस्कान खुद गैंग संचालित करती थी और वही लूट का माल अपने पास रखती थी। एसपी सिटी ने बताया हर्ष उर्फ मुस्कान तथा आशिक राजपूत दोनों रिश्ते में भाई बहन हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने सात बाइक, पांच मोबाइल फोन, तीन तमंचे, सात कारतूस, पांच हजार की नकदी बरामद कर ली। पुलिस ने सभी के विरुद्ध संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version