Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह का भंडाफोड़, 23 एटीएम सहित छह गिरफ्तार

गोरखपुर। क्राइम ब्रांच की टीम को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। टीम ने बैंक या फिर भीड़ वाले इलाकों में लोगों को बातों में उलझाकर कर टप्पेबाजी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर छह लोगों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को शनिवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपियों की पहचान बिहार के मोतीहारी निवासी नीरज साहनी, सत्येंद्र साहनी, दीनानाथ महतो, मुरारी महतो, रूपक कुमार सिंह और रौशन कुमार के रूप में हुई है।

एसपी क्राइम एमपी सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पिपराइच में पीएनबी की शाखा से 49 हजार रुपये निकालकर जा रही महिला के साथ 28 जून को जालसाजी हुई थी। इसकी जानकारी होने के बाद से ही क्राइम ब्रांच की टीम लगी थी और जांच कर रही थी।

भारतीय जन सम्मान पार्टी एक, मिशन अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का होगा विकास

शनिवार को पता चला कि कुछ जालसाज कार से हाटा से पिपराइच की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पिपराइच पुलिस के साथ चेकिंग के दौरान आरोपितों को पकड़ लिया। इनके पास से कई एटीएम और नकदी मिलने के बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो इन लोगों ने घटना कारित करना कबूल कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, नई दिल्ली सहित कई प्रदेश में इस तरह की घटना कर चुके हैं।

बता दें पिपराइच इलाके में इस गिरोह के गुर्गों ने ही पंजाब नेशनल बैंक के सामने महिला से 49 हजार रुपये की जालसाजी की थी। इसके अलावा महराजगंज के नौतनवां, मऊ में भी इस तरह की घटना करने की बात गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकार की है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 50 हजार 800 रुपये, 25 एटीएम कार्ड, तमंचा और एक कार बरामद ही है।

Exit mobile version